Easiest Way to Prepare Tasty मैसूर पाक

Delicious, fresh and tasty.

मैसूर पाक.

मैसूर पाक You can cook मैसूर पाक using 5 ingredients and 6 steps. Here is how you cook that.

Ingredients of मैसूर पाक

  1. It's 1 कप of बेसन.
  2. You need 1 कप of शक्कर.
  3. Prepare 1/2 कप of पानी.
  4. It's 1 of +1/2 कप घी.
  5. You need of बादाम कतरन (सजाने के लिए).

मैसूर पाक instructions

  1. सबसे पहले एक कड़ाई में शक्कर ओर पानी मिलाकर चलाए जब शक्कर पूरी तरह घुल जाए तो झाग बनने लगे तब उसने बेसन डालकर मिलाएं।.
  2. दूसरी तरफ एक पैन में घी गरम करें।ओर बेसन वाले मिश्रण में 1-1 चम्मच घी डालते रहे ओर मिलाए रहे।इसी तरह धीरे धीरे सारा घी डाल दे।.
  3. जब एकदम से जाली सी पड़ने लगे ओर कलर भी सुनहरा भुरा हो जाए तब आंच बन्द कर दे ओर एक घी लगी प्लेट में इसे पलट दे।.
  4. प्लेट को हलका सा थपकाये ताकि मसूरी पाक इक्सार हो जाए।उपर से कटे हुए बादाम डाल दे।.
  5. थोड़ा सा ठंडा होने पर मनचाहे आकर में काट लें।पूरा ठंडा होने पर कटने में मुश्किल होगी।.
  6. हवा बन्द डब्बे भरकर रखे।ये 1 महीने तक भी खराब नहीं होता।.