Recipe: Tasty कड़ा प्रसाद(आटे का हलवा)

Delicious, fresh and tasty.

कड़ा प्रसाद(आटे का हलवा).

कड़ा प्रसाद(आटे का हलवा) You can have कड़ा प्रसाद(आटे का हलवा) using 8 ingredients and 3 steps. Here is how you achieve it.

Ingredients of कड़ा प्रसाद(आटे का हलवा)

  1. Prepare 1 of कप आटा.
  2. Prepare 1/2 of कप चीनी.
  3. Prepare 1/2 of कप घी.
  4. Prepare 1/1 of /2 कप पानी.
  5. You need 1 of चम्मच इलायची पाउडर.
  6. It's 1 of चम्मच किशमिश.
  7. You need 2 of चम्मच कसी हुई गरी.
  8. It's of सूखे मेवे बारिक कटे हुए(बादाम, पिस्ता,काजू).

कड़ा प्रसाद(आटे का हलवा) step by step

  1. एक बर्तन ले चशनी बनाने के लिए और उसमे 1कप चीनी ले और उसमे 1/1/2 पानी मिलाकर गेस पर पकने के लिए रख दे और उसमे एक उबाल आने दे फिर उसमे इलायची पाउडर डाल दे और उसे गेस से उतार ले..
  2. अब एक कड़ाही में आधा कप घी डालकर मीडियम आंच पर गर्म करें. जब घी गर्म हो जाए तो उसमें आटा डालकर आंच धीमी करके आटे को सुनहरा होने तक भून लें.- जब आटे में से खुशबू आने लगे तो उसमें चशनी डाले. जो हमने तैयार की थी.अब - चम्मच से लगातार चलाते रहें, जब तक की आटे की सारी गुठलियां खत्‍म न हो जाएं.
  3. जब हलवा गाढ़ा होने लगे तो उसमें कटे हुए सूखे मेवे, किशमिश और इलायची पाउडर डालकर चलाएं.अब कड़ा प्रसाद (हलवा) तैयार है!.